Posts

Showing posts from May, 2020

मगहर एक अद्भुत एकता की पहचान

#मगहर एक अद्भुत #एकता की पहचान  मस्जिद पे गिरता है"  "मंदिर पे भी बरसता है"  "ए बादल बता तेरा #मजहब कौनसा है"  "इमाम की तू प्यास बुझाए"  "पुजारी की भी तृष्णा मिटाए"  "ए पानी बता तेरा #मजहब कौन सा है"  "मज़ारो की शान बढाता है"  " मूर्तियों को भी सजाता है"  "ए फूल बता तेरा #मजहब कौनसा है"  "सारे जहाँ को रोशन करता है"  "सृष्टी को उजाला देता है"  "ए सूरज बता तेरा #मजहब कौनसा है"  "मुस्लिम तूझ पे कब्र बनाता है"  "हिंदू आखिर तूझ में ही विलीन होता है" ए मिट्टी बता तेरा #मजहब कौनसा है"  "खुदा भी तू है"  "ईश्वर भी तू"  "पर आज बता ही दे"  "ए #परवरदिगार.. आपका #मजहब कौनसा है"  "ऐ दोस्त #मजहब से दूर हटकर, #इंसान बनो"  "क्योंकि #इंसानियत का कोई #मजहब नहीं होता. 🙏🙏🙏🙏🙏#राम_रामजी🙏🙏🙏🙏🙏 #MagharLeela_Of_GodKabir

Maghar Leela of Kabir God

Image
कबीरपरमेश्वर_सशरीर_सतलोक_गए          Maghar Leela of Kabir God Even today, Hindus and Muslims live in love with each other, following the path shown by Kabir Sahib in Maghar. * Satlok is a very good place to live where neither there is birth nor death nor old age, nor there is fight and fight, let us all go to Satlok with true devotion. 💟Temples and mosques built in memory of Kabir are a great example.  💟Even today, Hindus and Muslims here live with each other very fondly and walk on the path suggested by Kabir. * Ram and Allah, both are one ! 600 years before, Lord Kabir told the true Knowledge to all the people before leaving Maghar, that Ram and Allah, both are one and all are the children of one God, who is the Father of all.  * Kabir is real God and he did not take birth from mother and never die. At the present time God Kabir ji come as a Sant Rampal Ji Maharaj ji.  - 5 June कबीर प्रकट दिवस Must Watch Sa...

चारोंयुग_में_आए_कबीरपरमेश्वर

Image
⛳⛳ Kabir is God ⛳⛳ ✍️ In the Treta Yuga, Supreme God Kabir came and his name was Muninder. At that time, he took a beloved soul named Banke ji into his shelter, explained him true knowledge and took him to Satlok. In 1398, Almighty KavirDev descended in Kashi in physical form and ascended back from Maghar in 1598 along with his body. At this time, he took his his personal servant Dharmadas ji to Satlok, gave information about creation "Hum sultanni nanak tare, dadu ko updesh diya. Jati julaha bhed na paya, kashi mahe kabir hua." Garib Das Ji has made it clear in the above declaration that God Kabir has surpassed all of us Sant Garibdas, Sant Dadu Das, Sant Nanak Dev                    600 years ago, God had come to Kashi when he had performed Leela and Kabir Saheb had raised two children Kamal and Kamali alive who had died a long time ago in front of many people. So Age can increase by supreme God ...... treta y...

संत कबीर की अन्धविश्वास, पाखंड, भेदभाव, जातिप्रथा, मनुवाद पर करारी चोट

Image
*👌🏼संत कबीर की अन्धविश्वास, पाखंड, भेदभाव, जातिप्रथा, मनुवाद पर करारी चोट !! "जो तूं ब्राम्हण , ब्राह्मणी का जाया ! आन बाट काहे नहीं आया !! ” – कबीर (अर्थ- अपने आप को ब्राह्मण होने पर गर्व करने वाले ज़रा यह तो बताओ की जो तुम अपने आप की महान कहते हो..! तो फिर तुम किसी अन्य रास्ते से या अन्य तरीके से पैदा क्यों नहीं हुआ ? जिस रास्ते से हम सब पैदा हुए हैं, तुम भी उसी रास्ते से ही क्यों पैदा हुए ?) आज कोई भी ऐसी बात बोलने की ‘हिम्मत’ भी नहीं करता और कबीर तो सदियों पहले कह गए..!  हमे गर्व हैं की हम उस महान संत के अनुयाई हैं । ऐसे महान क्रांतिकारी संत को कोटी कोटि नमन !!!  “लाडू लावन लापसी , पूजा चढ़े अपार पूजी पुजारी ले गया, मूरत के मुह छार !!” – कबीर (अर्थ – आप जो भगवान् के नाम पर मंदिरों में दूध, दही, मख्कन, घी, तेल, सोना, चाँदी, हीरे, मोती, कपडे, वेज़- नॉनवेज़ , दारू-शारू, भाँग, मेकअप सामान, चिल्लर, चेक, केश इत्यादि माल जो चढाते हो, क्या वह भगवान् तक जा रहा है क्या ?? आपका यह माल कितना % भगवान् तक जाता है ? ओर कितना % बीच में ही गोल हो रहा है ? या फिर आपके भगवान तक आपके चड़ाए गए म...

परमात्मा रूपी माता-पिता

Image
#विचार_अवश्य_करे 🙏🙏 जब कभी भी हमारे ऊपर #दुखों_का_पहाड़ टूटता है तो हम उस परमात्मा को याद करते हैं और उन्हें मनाने में हर संभव कोशिश से गुजरते हैं , कि वो खुश हो जायें और हमारे दुख #हर लें , हमारी #मन्नतें भी पूरी कर दें , उनको खुश करने के लिये हम #तीरथ , #व्रत_उपवास ,#मन्नत , #दान , #56_भोग , #अनुष्ठान इत्यादि जैसे उपाय जिंदगी भर करते रहते हैं , कुछ लोगों की मन्नत पूरी भी होती है पर हर किसी की नही । क्या कभी आप लोगों ने ये जानने की कोशिश की है , कि जिन देवी-देवताओं की आप #पूजा_अर्चना करते नहीं थकते , जिनको खुश करने के लिए आप कठोर से कठोर तरीके भी अपना लेते हैं , बड़ी-बड़ी पूजा-पाठ व अनुष्ठान  भी करवा लेते हैं , #मोटी_रकम का चढ़ावा भी #अर्पण कर देते हैं । जिनको (भगवानो/देवी-देवता ) आप अपना माता-पिता बोल-बोल कर #आरती गाते हैं #संख , #नगाड़े बजा-बजा कर ।  फिर उस माता-पिता ने आपके लिए #84_लाख योनियां क्यों बनाई हैं  🤔🤔 ??????? क्या कोई माता-पिता अपने बच्चों को #सुअर  #कुत्ता आदि बना कर #बिष्ठा खाने वाली योनियों में भेजेगा ??? फिर क्या फायदा ऐसे देवी-देवताओं क...

Why is Education So Important in Our Life?

Image
When I started thinking about why education is so important,  I remembered my high school years when I used to spend almost five hours a month on math homework, wake up at 6:00 AM and get ready for my PSAL soccer game after school. I remembered my teachers, school subjects, the study and the fun! I never really hated school.      But I have seen many of my peers who hated going to school; I have had some friends who did not like the idea of studying. Some needed to be up in summer school for recovery. I personally was always focused because I wanted to become a software engineer. I know it will be hard and very challenging. However I believe I can handle the challenge. The first thing that strikes me about education is knowledge gain. Education gives us a knowledge of the world around us and changes it into something better. It develops in us a perspective of looking at life. It helps us build opinions and have points of view on things in lif...

जीवन में सत गुरु का महत्व!

Image
परमात्मा की प्यारी आत्माओं, भक्ति के क्षेत्र में एक अत्यंत ही जरुरी और महत्वपूर्ण पहलू होता है "गुरु" का जिसके बगैर हम इस संसार सागर से पार नहीं हो सकते| गुरु महिमा के विषय में गोस्वामी तुलसी दास जी लिखते हैं:- गुरु बिन भव निधि तरई न कोई| जो विरंची शंकर सम होई || अर्थात बिना गुरु के संसार सागर से कोई पार नहीं हो सकता चाहे वह ब्रम्हा व शंकर के समान ही क्यों न हो| यही नानकदेव जी कहते हैं:- गुरु की मूरत मन में ध्याना | गुरु के शब्द मंत्र मन माना || मत कोई भरम भूलो संसारी | गुरु बिन कोई न उतरसी पारी || परमात्मा प्राप्त कर चुकी मीरा बाई ने कहा है:- पायो जी मैने राम रतन धन पायो | वस्तु अमोलक दी मेरे सतगुरु, करि कृपा अपनायो || पायो जी मैने राम रतन धन पायो || कबीर साहेब ने तो यहॉ तक बताया है :- राम कृष्ण से कौन बड़ा, उन्हूँ भी गुरु कीन | तीन लोक के वे धनी, गुरु आगे आधीन || भक्ति मार्ग में अब हमें बड़ी गहनता से इस विषय को समझना होगा क्यों कि अब के जो हम चूके तो न जाने कब यह नर तन मिले ना मिले| नर तन मिल भी जाए तो सतगुरु मिले ना मिले क्यों कि:- गुरु गुरु में भेद है, गुरु गुरु में भाव |...

परम अक्षर पुरुष पूर्ण ब्रह्म यानी परमात्मा

Image
गीता में परम अक्षर पुरुष पूर्ण ब्रह्म यानी परमात्मा के बारे में कई बार बताया गया है जैसे ब्रह्मा को किसने बनाया? ब्रह्मा जी, विष्णुजी और शिवजी की माता दुर्गाजी है, और पिता काल ब्रह्म (काल पुरुष, क्षर पुरुष) है । तीनों गुण - ब्रह्मा जी, विष्णु जी, तथा शिव जी नाशवान हैं - दुर्गा पुराण ‘‘तीनों गुण क्या हैं ? प्रमाण सहित‘‘ ‘‘तीनों गुण रजगुण ब्रह्मा जी, सतगुण विष्णु जी, तमगुण शिव जी हैं। ब्रह्म (काल) तथा प्रकृति (दुर्गा) से उत्पन्न हुए हैं तथा तीनों नाशवान हैं‘‘ प्रमाण:- गीताप्रैस गोरखपुर से प्रकाशित श्री शिव महापुराण जिसके सम्पादक हैं श्री हनुमान प्रसाद पोद्दार पृष्ठ सं. 110 अध्याय 9 रूद्र संहिता ‘‘इस प्रकार ब्रह्मा-विष्णु तथा शिव तीनों देवताओं में गुण हैं, परन्तु शिव (ब्रह्म-काल) गुणातीत कहा गया है। दूसरा प्रमाण:- गीताप्रैस गोरखपुर से प्रकाशित श्रीमद् देवीभागवत पुराण जिसके सम्पादक हैं श्री हनुमान प्रसाद पौद्दार चिमन लाल गोस्वामी, तीसरा स्कंद, अध्याय 5 पृष्ठ 123:- भगवान विष्णु ने दुर्गा की स्तुति की: कहा कि मैं (विष्णु), ब्रह्मा तथा शंकर तुम्हारी कृपा से विद्यमान हैं। हमारा तो ...

Ya!_ KABIR IS REAL GOD.

Image
कबीर साहेब ही भगवान है। _""🌲""कबीर कौन ?"”🌲""_ ^^कबीर जो जीने की राह बतादे^                  ^^कबीर जो मुर्दे को जिन्दा बनादे^ ^^कबीर जो पाखंड को मिटा दे                     **कबीर जो दुनिया को हिला दे* ^^कबीर नक्ली धर्म गुरुओं की नींद उडा दे*                      ^^कबीर जो ज्ञान की गंगा बहा दे^ **कबीर जो धर्म का मार्ग बता दे*               *कबीर जो ग्रंथों की वास्तविकता बता दे* ^^कबीर जो आवागमन समाप्त कर दे^              *कबीर जो सत्य पर चलने को मजबूर कर दे* #कबीर जो सतनाम, सारनाम,               *****देकर सतलोक ले जाए****              ""🌹""Satguru dev ki jai""🌹"" Sadhna T. v. 7.30 pm se 8.30 pm tk. कृष्ण जी केवल तीन लोक के सत्वगुणी भगवान है ...

कबिर_kabir ( महान /सर्वप्रभु )

Image
                  KABIR SAHEB JI... मेरे मन में आज बैठे-बैठे कुछ ख्याल आया की कियूं ना  Google से ही पूछ लेता  हूं।  कबिर kabir का अर्थ क्या है , या कवि जो वेदों गीता कुरान बाइबिल गुरुग्रन्थ में लिखा है उसका क्या अर्थ है..  वह कौन हो सकता है ? मैंने "कवीर" "kabir" शब्द सर्च बार_2 सर्च किया तो उसने मुझे कबीरजी की जानकारी देनी शुरू कर दी और साथ ही साथ कवि कौन है ,यह भी बताया जब एक जानकारी का भंडार जिसमें हम इंसान के दिमाग का लाख गुना डाटा जानकारी स्टोर है ,, वह भी कविर  को "कबिरजी" बता रहा तो,  हम  एक तुच्छ बुद्धि के जीवों की समझ में यह बात क्यों नहीं आती कि कवीर ही कबीरजी है।। पर कबीर जी की जीवनी पर रहस्य अभी तक बना हुवा था कि           Kabir is supremegod करके क्योंकि एक अनपढ़ क्या सारे रहस्य खोल सकता था क्या नहीं ना ? फिर जिन अज्ञानियों ने उनके बारे में गलत जानकारी दी थी वो क्या जानते कबीर जी का रहस्य क्योंकि कबीर जी कलियुग...

Say_No_To_Alcohol

Image
# Say_No_To_Alcohol ✊ 👉नशा सर्वप्रथम तो इंसान को शैतान बनाता है फिर शरीर का नाश हृदय है। शरीर के चार महत्वपूर्ण अंग हैं फेफड़े, लीवर, गुर्दे, हृदय।  शराब सबसे प्रथम इन चारों अंगों को खराब करती है। इन सब से निजात पाने के लिए संत रामपाल जी महाराज के सत्संग अवश्य सुनें। अवश्य सुनिये प्रतिदिन ईश्वर चैनल रात्रि 08 : 30 P.M.से 👉नशा से निराश न हों संत रामपाल जी महाराज से उपदेश लेकर आप इसे बड़ी आसानी से छोड़ सकते हैं। 👉यदि आप शराब की लत नहीं छोड़ पा रहे हैं और नशा मुक्ति केंद्र से भी आपको इस बारे में सफलता नहीं मिली है। 👉शराब मानव जीवन बर्बाद करती है। इस बारे में परमात्मा कबीर साहेब जी कहते हैं- भांग तम्बाकू छोतरा, आफू और शराब गरीबदास कौन करे बंदगी, ये तो करें खराब। शराब भक्ति का नाश करती है। इसे त्यागने में ही भलाई है।इस का किसी भी शास्त्र में उल्लेख नहीं कि नशा करें। यह मानव समाज को बर्बाद कर रहा है। 👉नशा चाहे शराब, सुल्फा, अफीम, हिरोईन आदि-आदि किसी का भी करते हो, यह आपका सर्वनाश का कारण बनेगा। 👉संत गरीबदास ...

Real god kabir

Image
Living being is our race. Mankind is our religion. Hindu, Muslim, Sikh, Christion. There is no separate religion. विचार करें:- हम भगवान की खोज में युगों युगों से भटक रहे हैं। हम भगवान को इसलिए पूजते हैं ताकि भगवान हमें सुखी रखे, हमें कभी दुख न दे, हमें कोई कष्ट न हो, कोई रोग न सताए, हम जन साधारण जैसी मृत्यु न मरें, जब मरें तो चैन और सुख के साथ साधक जैसे शरीर त्यागें ― ये सारी आशाएँ हम भगवान से करते हैं। लेकिन स्थिति इसके विपरीत ही दिखाई देती है। जिन भगवानों की हम भक्ति कर रहे हैं, उनकी भक्ति करते करते भी हम दुखी हो रहे हैं। इसका कारण क्या है? क्या आपने इस बारे में कभी विचार किया? अधिक जानकारी के लिए संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित शास्त्रो से प्रमाणित पुस्तके ज्ञान गंगा, जीने की राह, गीता तेरा ज्ञान अमृत, अंध श्रद्धा भक्ति । इनमेे से किसी भी पुष्तक को आप अपने घर बेठे निशुल्क मंगा सकते है। हमे अपना पूरा नाम और पता इस Whatsapp No 9992600893 पर सेंड करे।              📚 अवश्य जानियें (Must Know) ● ब्रह्मा, विष्णु, महेश के माता-पिता क...