परमात्मा रूपी माता-पिता

#विचार_अवश्य_करे 🙏🙏

जब कभी भी हमारे ऊपर #दुखों_का_पहाड़ टूटता है तो हम उस परमात्मा को याद करते हैं और उन्हें मनाने में हर संभव कोशिश से गुजरते हैं , कि वो खुश हो जायें और हमारे दुख #हर लें , हमारी #मन्नतें भी पूरी कर दें , उनको खुश करने के लिये हम #तीरथ , #व्रत_उपवास ,#मन्नत , #दान , #56_भोग , #अनुष्ठान इत्यादि जैसे उपाय जिंदगी भर करते रहते हैं , कुछ लोगों की मन्नत पूरी भी होती है पर हर किसी की नही ।
क्या कभी आप लोगों ने ये जानने की कोशिश की है , कि जिन देवी-देवताओं की आप #पूजा_अर्चना करते नहीं थकते , जिनको खुश करने के लिए आप कठोर से कठोर तरीके भी अपना लेते हैं , बड़ी-बड़ी पूजा-पाठ व अनुष्ठान  भी करवा लेते हैं , #मोटी_रकम का चढ़ावा भी #अर्पण कर देते हैं ।
जिनको (भगवानो/देवी-देवता ) आप अपना माता-पिता बोल-बोल कर #आरती गाते हैं #संख , #नगाड़े बजा-बजा कर । 

फिर उस माता-पिता ने आपके लिए #84_लाख योनियां क्यों बनाई हैं  🤔🤔 ???????
क्या कोई माता-पिता अपने बच्चों को #सुअर  #कुत्ता आदि बना कर #बिष्ठा खाने वाली योनियों में भेजेगा ???
फिर क्या फायदा ऐसे देवी-देवताओं की पूजा करके अपने इस जनम और अगले जनम को नरक में डालने से ।
#परमात्मा रूपी माता-पिता तो अपने बच्चों को सुख देते हैं , 84 लाख योनियों का कष्ट नहीं  !!!!!!!!
फिर ये #कष्ट देने वाला #भगवान कौन है  ????????
ये जानने के लिए व 👇👇👇👇

#84_से_मुक्ति_पाने_के_लिए_अवश्य_देखे 👇👀👇

#साधना  चैनल  प्रतिदिन  👉 7:30 to 8:30 pm
   #ईश्वर  चैनल  प्रतिदिन  👉  8:30 to 9:30 pm
#श्रद्धा MH-1   प्रतिदिन  👉  2:00 to 3:00 pm

#सत_साहेब....... 🙏🙏

Comments

Popular posts from this blog

*निरंजन धन तुम्हरो दरबार*

💐 *मंशूर अली की कथा* 💐

कामरूप देश की जादूगर रानी