मगहर एक अद्भुत एकता की पहचान

#मगहर एक अद्भुत #एकता की पहचान
 मस्जिद पे गिरता है"
 "मंदिर पे भी बरसता है"
 "ए बादल बता तेरा #मजहब कौनसा है"

 "इमाम की तू प्यास बुझाए"
 "पुजारी की भी तृष्णा मिटाए"
 "ए पानी बता तेरा #मजहब कौन सा है"

 "मज़ारो की शान बढाता है"
 " मूर्तियों को भी सजाता है"
 "ए फूल बता तेरा #मजहब कौनसा है"

 "सारे जहाँ को रोशन करता है"
 "सृष्टी को उजाला देता है"
 "ए सूरज बता तेरा #मजहब कौनसा है"

 "मुस्लिम तूझ पे कब्र बनाता है"
 "हिंदू आखिर तूझ में ही विलीन होता है"
ए मिट्टी बता तेरा #मजहब कौनसा है"

 "खुदा भी तू है"
 "ईश्वर भी तू"
 "पर आज बता ही दे"
 "ए #परवरदिगार.. आपका #मजहब कौनसा है"

 "ऐ दोस्त #मजहब से दूर हटकर, #इंसान बनो"
 "क्योंकि #इंसानियत का कोई #मजहब नहीं होता.
🙏🙏🙏🙏🙏#राम_रामजी🙏🙏🙏🙏🙏
#MagharLeela_Of_GodKabir

Comments

Popular posts from this blog

*निरंजन धन तुम्हरो दरबार*

💐 *मंशूर अली की कथा* 💐

कामरूप देश की जादूगर रानी