त्रिलोकी नाथ विष्णु जी

त्रिलोकी नाथ विष्णु जी के अवतार श्री राम जी भी अपने जीवन में सुख और चैन की सांस नही ले सके पुरी रामायण पढिये एक से पहले दुसरी मुसीबत खड़ी हो जाती थी। अन्त में स्वयं श्री राम जी ने अपना शरीर सरयू में त्यागा ।
कबीर साहेब जो समस्त सृष्टी के मालिक है वो आम मनुष्य की इस धरती पर हमें ज्ञान देने आते हैऔर वह भक्ति विधी बताते है जो संसार भूल गया वो कहते है । बह्मा विष्णु शिव जैसे त्रिदेव भी इस संसार में सुखी नही है तो आप क्या सुख पा सकोगे । इसलिये उस परमधाम की प्राप्ती के लिये भक्ति करो जहां से हम सब आये है और वही सुख और शान्ति मिलेगी । 
कबीर साहेब कहते हैं
सच कहुं तो जग ना माने झूठ कहीं ना जाई हो । 
बह्मा विष्णु शिव जी दुखिया , जिन यह राह चलाई ।। 
इतना गूढ रहस्य मय ज्ञान कबीर साहब ने बताया है जो जन उनकी बात मान गये और उनकी बताई राह पर चले वे कल्याण को प्राप्त हुये है । 
#sadhana_tv  #santrampaljisatsang 07:30 PM

Comments

Popular posts from this blog

*निरंजन धन तुम्हरो दरबार*

💐 *मंशूर अली की कथा* 💐

कामरूप देश की जादूगर रानी