कबीरपरमेश्वर_की_लीलाएं

पूर्णब्रह्म_कबीरसाहेब_प्रकटदिवस
कबीर साहेब केवल सन्त मात्र नहीं बल्कि पूर्ण परमात्मा हैं। कबीर साहेब के दोहे तो आपने पढ़े ही होंगे, लेकिन आज हम आपको कबीर साहेब जी के जीवन और लीलाओं के बारे में बतायेंगे।
               कबीरपरमेश्वर_की_लीलाएं

परमात्मा के ज्ञान की रफ़्तार लाजवाब है,
अब तो दुनिया की खामोशी में भी परमात्मा के चर्चों की मिशाल है...

इतनी तो दुनिया की दिलकशी भी नहीं है,
जितनी परमात्मा की महिमा है...

ये तो वक्त की खुदगर्जी रही है जो परमात्मा के ज्ञान की ख़ामोशी रही,
वरना परमात्मा के तो बहुत दिलकश अफ़साने है..               #पूर्णब्रह्म_कबीरसाहेब_प्रकटदिवस 
          #5_जून_2020
दुनिया की कितनी बेबसी है जो आज खुली हवा में भी, हर इक शक्स के चेहरे पे मास्क लगाने की मजबूरी है...

परमात्मा की भक्ती की मस्ती के सौदे, विज्ञान के बस की बात नहीं...
परमात्मा के तो शब्द में शक्ति है, ये कोई बेवजह की बात नहीं...

दुनिया को समझाने की बहुत तमन्ना रही है लेकिन ये रुसवाई, सौदागरी, दुनियादारी, दोलत, शोहरत, झूठी इज्ज़त बचाने की अदाकारी, दुनिया को  इन से कभी फ़ुरसत नहीं मिली...

बन्दी छोड़ माफ़ कर देते हैं खुशियां देते हैं बेवजह,
अभी कुछ नहीं बिगड़ा आ जाओ सभी...

दुनिया में सब ने देखी होगी सदियों की खुशी कुछ लम्हों  में,
बन्दी छोड़ हर लम्हे में सदियों की खुशियो की रहमत कर देते हैं...
परमात्मा के ज्ञान की रफ़्तार लाजवाब है,
अब तो दुनिया की ख़ामोशी में भी परमात्मा के चर्चों की मिशाल है...
 ✍️✍️

Comments

Popular posts from this blog

*निरंजन धन तुम्हरो दरबार*

💐 *मंशूर अली की कथा* 💐

कामरूप देश की जादूगर रानी