Supreme God

अवश्य जानिए ...👇👇
1. ब्रम्हा,विष्णु ,महेश के माता-पिता कौन है ? 
2. शेरावाली माता (दुर्गा अष्टांगी) का पति कौन है ? 
3. हमको जन्म देने व मारने में किस प्रभु का स्वार्थ है ? 
4. हम सभी इतनी देवी-देवताओं की इतनी भक्ति करते हैं,फिर भी दु:खी क्यों हैं? 
5. ब्रम्हा ,विष्णु ,महेश किसकी भक्ति करते हैं? 
6. पूर्ण संत की क्या पहचान है एवं पूर्ण मोक्ष कैसे मिलेगा ? 
7. परमात्मा साकार है या निराकार ? 
8. किसी भी गुरु की शरण में जाने से मुक्ति संभव है या नहीं ? 9. तीर्थ, व्रत, तर्पण,श्राद्ध निकालने से लाभ संभव है या नहीं ? 10.श्री कृष्ण जी काल नहीं थे ! फिर गीता वाला काल कौन है ? 
11.पूर्ण परमात्मा कौन तथा कैसा है ? कहाँ रहता है ?कैसे मिलता है ? किसने देखा है ? 
12.समाधि अभ्यास (Meditation) राम,हरे कृष्ण ,हरिओम ,हंस,तीन व पांच नामों तथा वाहेगुरु आदि -आदि नामों के जाप से सुख एवं मुक्ति संभव है या नहीं ? 13.वर्तमान समय में प्रसिद्ध भविष्यवक्ताओं के अनुसार वह महान संत कौन है ?
इन सभी प्रश्नों के उत्तर जानने के लिए 📚 ज्ञान गंगा पुस्तक और अन्य पुस्तकें निशुल्क फ्री पीडीएफ pdf मैं वेबसाइट से कैसे डाउनलोड करें और कृपया हमारे इस यूट्यूब लिंक पर जाकर वीडियो जरूर देखें l

🔉सुनिए सन्त रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन:
● साधना TV पर शाम 7:30 से 8:30 तक
● ईश्वर TV पर रात्रि 8:30 से 9:30 तक
● वृन्दा tv पर रात्रि 9:30 से 10:30 तक
● खबर फास्ट न्यूज tv पर रात्रि 09:30 से 10:30
● वाणी चैनल पर रात्रि 9:30 से 10:30 तक
● कात्यायनी TV पर रात्रि 8:00 से 9:00 तक
● Haryana News पर सुबह 6:00 से 7:00 तक
● श्रद्धा MH One पर दोपहर 2:00 से 3:00 तक
● नवग्रह चैनल पर रात्रि 9:00 से 10:00 तक
● TV Today Nepal पर दोपहर 1:30 से 2:30
● नेपाल वन पर सुबह 5:30 से 6:30 तक
● STV सगरमाथा चैनल पर सुबह 5:55 से 6:55
● अप्पन tv चैनल पर शाम 7:00 से 8:00 तक

📚 ज्ञान गंगा पुस्तक निशुल्क मंगवाने के लिए नीचे दिए गए व्हाट्सएप लिंक पर अपना पूरा पता व मोबाइल नंबर लिखकर मैसेज करें
*व्हाट्सएप करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें*
👇👇

Comments

Popular posts from this blog

*निरंजन धन तुम्हरो दरबार*

💐 *मंशूर अली की कथा* 💐

कामरूप देश की जादूगर रानी