नारि जाती का अपमान क्यो

परनारी पैनी छुरी, 
तीन ठौर से खाय, 
धन हरे, यौवन हरे,
अंत नरक ले जाए

कबीर परमेश्वर ने कहा है:---कि नारियों को
भगवान ने सुन्दर और मोहक बनाया है और पुरुषों का
काम है कि उनके मोह में उलझे बिना अपना काम करे
जिसने भी स्त्रियों के रूप जाल और मोहनी अदाओ
पर अपने मन और नैनों को भटकाया उसका नाश तय है
कबीर  परमेश्वर ने कहा है :---
#पर_नारी_पैनी_छुरी_मति_कोई_करो_प्रसंग !
#रावण_के_दस_शीश_गये_पर_नारी_के_संग !!
इस बात को हर कोई जानता है कि रावण ने पर
स्त्री यानी भगवान राम की पत्नी सीता का हरण किया
था ! परिणाम आपके सामने है कि रावण ने अपने
एक लाख पुत्र व सवा लाख पौत्रों (नाती)के साथ
अपने वंश का नाश करवा लिया !
इतिहास और पुराणों में इस तरह की कई कथाएं
मौजूद हैं देवी अहिल्या पर कुदृष्टि रखने के कारण
देवराज इन्द्र को अपना सिंहासन गवाना पडा था
वर्तमान में भी आपने ऐसी कई घटनाएं सुनी होगी
की पर स्त्री सम्बंध के कारण कई परिवार तबाह हो गए
इसलिए कबीर साहिब जी ने परस्त्रियों को पैनी छुरी
कहा है क्योंकि ये कभी रोकर तो कभी हँस कर पुरूष
को अपने मोह जाल मे फसाकर उसका जीवन नस्ट
कर देती हैं 
तुलसीदास जी ने भी अपने एक दोहे में कहा है
#नैनों_काजर_देय_के_गाढ़े_बांधे_केस !
#हाथों_मेहन्दी_लाय_के_बाघिन_खाय_देश !!
यानी स्त्री आंखों में काजल लगाकर, बालों को
अच्छी तरह से सँवारकर हाथों में मेहंदी लगाकर
अपने रूप आकर्षणसे पूरी दुनियां को बांध लेती है
इसलिए ऐसी स्त्रियों से सदैव दूर रहना चाहिए
क्योकि अंत में इसका परिणाम आपको ही भुगतना पड़ता है !!!!!

#कुत्ते_की_दुम
#सत्य_की_राह

#अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पुस्तक #ज्ञान_गंगा या #जीने_की"_राह और सत्संग 7:30 बजे साधना चैनल से ।ओर #ज्ञान_गंगा पुस्तक मंगवाने के लिए 9855013383 पर कॉल या मेसिज कर सकते है जी

       🙏#मनुष्य जीवन के लिए सही अध्य्यात्मिक ज्ञान बहुत जरूरी है अगर सही #अध्य्यात्मिक ज्ञान नही मिला तोह मनुष्य जीवन बेकार है ओर सही अध्य्यात्मिक ज्ञान इस धरती पर केवल #संतरामपालजीमहाराजजी के पास ही है और #सत्य ज्ञान को पाने के लिये घर बैठकर केवल एक sms करें और निःशुल्क पुस्तक मंगवाये 👇नीचे दिए गए no पर 👉7496801825
9855013383

#Kabir_is_God 
#SANews
#SANewsChannel
#SaintRampalJi                          

Comments

Popular posts from this blog

*निरंजन धन तुम्हरो दरबार*

💐 *मंशूर अली की कथा* 💐

कामरूप देश की जादूगर रानी